अवैध रूप से शराब पिलाने में रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब पिलाने में रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार


देहरादून,  थाना नेहरू काॅलोनी क्षेत्र में शराब पिलाते हुए रिंगाल हट कैफे रेस्टोरेंट के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नेहरू काॅलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल ढाबों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित रिंगाल हट कैफे के संचालक द्वारा अपने रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर धारा 60/68 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया। रेस्टोरेंट्स से पुलिस टीम ने शराब की बोतल, कांच के गिलास आदि भी बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान हिमांशु बंदोली निवासी हरभजवाला, मेहूवाला मापफी पटेलनगर के रूप में हुई।