छात्रों को नई-तकनीक के बारे में जानकारी दी

छात्रों को नई-तकनीक के बारे में जानकारी दी


टिहरी, टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसीई विभाग में आयोजित कार्यशाला में जर्मनी से आए संचित राठी ने लो कॉस्ट इनोवेशन के बारे में छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने छात्रों को नई तकनीकी एवं अनुसंधान के बारे में जानकारी दी। टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथी पुरम में ईसीई विभाग में आयेजित कार्यशाला में एनआईटी, सीयूसैट, एसओई कोच्ची (केरल) एवं वीईएल संस्थान गाजियाबाद से आए विशेषज्ञों शिक्षकों ने हाइड्रो के छात्र-छात्राओं को नई तकनीकी एवं अनुसांधान के बारे में जानकारी दी। विभाग की ओर से छात्र-छत्राओं को आईआईटी कानपुर द्वारा 5जी वायलैस सिस्टम कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान एटिंना डिजाइन एंड फैब्रिकेश आदि विषयों के बारे अल्पवाधि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। हाईड्रो इंजीनियरिंग ईसीई के विभागाध्यक्ष अनूपषी जौहरी ने कहा भविष्य में छात्रों की जानकारी के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।