एसडीएम चकराता जांच अधिकारी नामित
देहरादून, साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर स्थित ग्राम गबेला में पूर्व में हुई यूटिलिटी जिलाधिकारी सी रविशंकर ने उप जिलाधिकारी चकराता डाॅ0 अपूर्वा सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है।
यूटिलिटी वाहन संख्या यू0के0-07ए-3464 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 2 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 10 व्यक्ति घायल हुए थे। घटना की जांच हेतु जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी चकराता जांच अधिकारी डाॅ0 अपूर्वा सिंह ने सर्वधारण को सूचित किया है कि वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को जानकारी हो अथवा घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के भीतर किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय, न्यायालय उप जिलाधिकारी चकराता में उपस्थित होकर लिखित या मौखिक रूप से अपना पक्ष रख सकता है।